Food Poisoning , बिलासपुर | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर जोन में आयोजित तीन दिवसीय ‘स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट’ के समापन के बाद देर रात भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रविवार रात आयोजित भव्य भोज के बाद करीब 100 से अधिक रेलवे अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य ‘फूड पॉइजनिंग’ (खाद्य विषाक्तता) का शिकार हो गए। उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद सभी को आपातकालीन स्थिति में रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
CG Breaking News : CGMSC घोटाले में शिकंजा कसता EOW, तीन और आरोपी गिरफ्त में
तीन डिवीजन के अधिकारी हुए थे शामिल
बिलासपुर डिवीजन की मेजबानी में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में जोन के सभी प्रमुख हिस्सों से लोग आए थे। इसमें बिलासपुर, रायपुर और नागपुर डिवीजन के साथ-साथ मोतीबाग एवं जोन मुख्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिजन शामिल हुए थे। आयोजन के लिए सेकेरसा ग्राउंड, रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट और न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम जैसे प्रमुख स्थलों का उपयोग किया गया था।
देर रात बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मची चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन के उपरांत न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम समेत अन्य स्थानों पर अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए रात्रि भोज का प्रबंध किया गया था। भोजन करने के कुछ घंटों बाद ही देर रात करीब 1 बजे से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
-
लक्षण: प्रभावित लोगों ने लगातार उल्टी, पेट में मरोड़ और दस्त की शिकायत की।
-
आपातकालीन उपचार: जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ी, रेलवे प्रशासन ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों के जरिए सभी को रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय पहुँचाया।
डॉक्टरों की टीम हाई अलर्ट पर
रेलवे अस्पताल में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर मरीजों के आने से हड़कंप मच गया। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की विशेष टीम रात भर मरीजों के उपचार में जुटी रही। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वर्तमान में सभी का इलाज जारी है। हालांकि कुछ अधिकारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन अधिकांश मरीजों की स्थिति अब नियंत्रण में है।


