CAF Recruitment Stirs Uproar : रायपुर। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) भर्ती को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। वर्ष 2018 में CAF के 1786 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें चयन प्रक्रिया के बाद करीब 417 अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में शामिल किए गए थे। हैरानी की बात यह है कि 7 साल बीत जाने के बावजूद इन उम्मीदवारों को अब तक नौकरी नहीं मिल पाई है।

इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में CAF वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के सामने जमा हो गए और जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द नियुक्ति की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि CAF में वर्तमान में 3 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं, इसके बावजूद वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

कुछ उम्मीदवारों ने बताया कि लंबे इंतजार के चलते कई अभ्यर्थी उम्मीद खो चुके हैं और मजबूरी में उन्होंने दूसरा करियर विकल्प अपना लिया है, जबकि कई अब भी न्याय की आस लगाए बैठे हैं।

अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सरकार तुरंत वेटिंग लिस्ट को निरस्त करने के बजाय खाली पदों पर उन्हें नियुक्ति दी जाए, ताकि वर्षों से चले आ रहे इस विवाद का समाधान हो सके। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर बनाए रखी गई।


