CG News , सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखाकर उसके ही भतीजे ने करीब 6 एकड़ जमीन अपने नाम करा ली। मामला तब उजागर हुआ, जब महिला के परिजन धान बेचने के लिए समिति पहुंचे और टोकन लेने की प्रक्रिया के दौरान उन्हें चौंकाने वाली जानकारी मिली।
दरअसल, सरगुजा जिले के मेंड्रा खुर्द गांव की रहने वाली इस महिला के परिजन जब धान बिक्री के लिए समिति पहुंचे, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि रिकॉर्ड में महिला की मौत दर्ज है। यह सुनते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि महिला पूरी तरह से जिंदा थी और अपने घर पर रह रही थी।
मामले की जानकारी मिलते ही महिला अपने नाती के साथ सरगुजा कलेक्टोरेट पहुंची और अधिकारियों के सामने भावुक होकर बोली,
“साहब, मैं जिंदा हूं, फिर मुझे कागजों में मृत क्यों दिखाया गया?”
महिला ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे ने धोखे से और साजिश के तहत उसे मृत घोषित करवा दिया और इसी आधार पर उसकी करीब 6 एकड़ कृषि भूमि अपने नाम दर्ज करा ली। जमीन हड़पने के इस खेल में राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत सरगुजा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की है और न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि जमीन ही उसकी आजीविका का एकमात्र सहारा है और इसी जमीन से वह परिवार का भरण-पोषण करती है। कलेक्टोरेट पहुंचने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के संकेत दिए हैं। वहीं, पुलिस स्तर पर भी दस्तावेजों की जांच और संबंधित लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।


