PM SVANIDHI Credit Card , नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल से PM SVANIDHI CREDIT CARD लॉन्च कर देश के गरीब स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। इस योजना के जरिए अब रेहड़ी-पटरी लगाने वाले और छोटे व्यापारी आसान तरीके से क्रेडिट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनका व्यवसाय और आजीविका दोनों मजबूत होंगे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना है।
क्या है PM SVANIDHI CREDIT CARD
PM SVANIDHI योजना के तहत जारी किए जाने वाले इस क्रेडिट कार्ड से स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी बड़ी औपचारिकता के कर्ज की सुविधा मिलेगी। इससे वे अपना छोटा कारोबार बढ़ा सकेंगे, सामान खरीद सकेंगे और साहूकारों पर निर्भरता कम होगी। सरकार का मानना है कि यह योजना लाखों वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।
छोटे कारोबारियों को मिलेगा सीधा फायदा
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे कारोबारियों की अहम भूमिका है। यह क्रेडिट कार्ड उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह योजना वित्तीय समावेशन को भी मजबूती देगी।
केरल को मिली विकास की सौगात
कार्यक्रम के दौरान केरल को कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिली। नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत से राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर देश के हर हिस्से में संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। PM SVANIDHI CREDIT CARD की लॉन्चिंग को गरीब और छोटे व्यापारियों के लिए नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है।


