Chhattisgarh IPS Transfer , रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़े स्तर पर बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के प्रमोशन के बाद अब राज्य सरकार पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर के अधिकारियों के तबादलों की तैयारी में जुट गई है। गृह विभाग द्वारा संभावित तबादला सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे किसी भी समय जारी किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अभिनेता Nitish Bhardwaj ने की सौजन्य मुलाकात
राजधानी रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम की विधिवत शुरुआत के बाद प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। पहले पुलिस आयुक्त के रूप में IPS डॉ. संजीव शुक्ला ने 23 जनवरी को अपने अधीनस्थ एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी अधिकारियों के साथ पदभार ग्रहण किया था। इसके साथ ही राजधानी में कानून-व्यवस्था के संचालन का नया ढांचा पूरी तरह लागू हो गया है।
कमिश्नरी सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बीते दिनों बड़े पैमाने पर भापुसे (IPS) और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए थे। अब इसी प्रक्रिया के अगले चरण में जिलों में तैनात एसपी स्तर के अधिकारियों को बदले जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, जिन अधिकारियों को हाल ही में प्रमोशन मिला है, उन्हें महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
गृह विभाग का फोकस इस बार नक्सल प्रभावित इलाकों, सीमावर्ती जिलों और शहरी क्षेत्रों पर विशेष रूप से रहेगा। इसके साथ ही जिन जिलों में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, वहां भी नए एसपी की तैनाती की जा सकती है। लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ अधिकारियों के तबादले लगभग तय माने जा रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय और मंत्रालय स्तर पर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। माना जा रहा है कि आगामी त्योहारों, राजनीतिक गतिधियों और प्रशासनिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए संतुलित तबादला नीति अपनाई जाएगी, ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत की जा सके।


