तिरुवनंतपुरम।’ केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड को लेकर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 19.7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। खास बात यह है कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी का ही मेयर है।
नगर निगम के अनुसार, पीएम मोदी के दौरे के दौरान शहर के कई इलाकों में फुटपाथों पर बड़े-बड़े फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए थे, जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। यह नगर निगम नियमों का उल्लंघन माना गया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
Siri Update : Apple कर रहा है बड़े AI बदलाव की तैयारी, Siri बनेगी स्मार्ट चैटबॉट
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने भी फ्लैक्स बोर्ड लगाने को लेकर केस दर्ज किया है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि राजनीतिक दलों को भी नियमों का पालन करना अनिवार्य है और किसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जे या असुविधा फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे नियमों के पालन की जीत बताया है, वहीं बीजेपी की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


