जॉर्जिया।’ अमेरिका के जॉर्जिया इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी और तीन अन्य रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात के दौरान घर में मौजूद तीन छोटे बच्चों ने आलमारी (गोदरेज) में छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विजय कुमार है। उसने अपनी पत्नी मिभु के अलावा गौरव कुमार, हरीश और निधि चंदन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात गुरुवार देर रात हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई।
Question on Education System : बच्चों से कराया गया नेताओं का स्वागत, प्रधानाध्यापक सस्पेंड
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के अंदर तीन बच्चे भी मौजूद थे। गोली चलने की आवाज सुनते ही बच्चे डर के मारे आलमारी में छुप गए, जिससे उनकी जान बच गई। बाद में पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर गोलीबारी करने के आरोप में विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया है कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में भी शोक और आक्रोश देखने को मिल रहा है।


