CG Viral News , बैकुंठपुर।छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं। गरियाबंद और सूरजपुर के बाद अब कोरिया जिले के बैकुंठपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नाचा कार्यक्रम के दौरान खुलेआम अश्लील डांस कराया गया। इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
CG Viral News : नाचा कार्यक्रम में अश्लील डांस, रोजगार सहायक ने उड़ाए नोट, VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर में आयोजित एक नाचा कार्यक्रम में कोरबा से नाचा मंडली को बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान डांसरों द्वारा अश्लील इशारों और आपत्तिजनक नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद रोजगार सहायक और कुछ अन्य लोग मंच के सामने खड़े होकर डांसरों पर जमकर नोट उड़ाते नजर आए।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा गया। खुले मंच पर अश्लील डांस और नोट उड़ाने की घटनाओं ने प्रशासन और सामाजिक संगठनों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज पर गलत प्रभाव पड़ रहा है, खासकर युवाओं और बच्चों पर।

वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि बिना अनुमति और नियमों के ऐसे कार्यक्रम कैसे आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, रोजगार सहायक की मौजूदगी और नोट उड़ाने के आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस तरह के अश्लील आयोजनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या सख्त कदम उठाता है और जिम्मेदारों पर कब कार्रवाई होती है।



