अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के दौरान युवाओं द्वारा सड़क पर जमकर हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है। चलती कारों में स्टंट करते, खिड़कियों से लटककर सेल्फी और रील बनाते युवाओं का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी की शाम भूपेश बघेल भागवत कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए युवाओं ने करीब 15 अलग-अलग गाड़ियों का काफिला बनाया और गांधी चौक पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया।
CG Education Department : ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम फेल: शिक्षक 70% अनुपस्थित
स्वागत के बाद युवाओं ने शहर की सड़कों पर खतरनाक तरीके से स्टंट करना शुरू कर दिया। कोई कार की खिड़की से लटकता नजर आया तो कोई तेज रफ्तार गाड़ियों में शोर मचाते हुए मोबाइल से वीडियो और रील बनाता दिखा। इस दौरान यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।
घटना के वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि वीडियो के आधार पर युवाओं की पहचान कर कार्रवाई की जा सकती है।


