CG NEWS : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता सबसे अहम है। यातायात नियमों के प्रति सजगता ही जनहानि को रोकने का प्रभावी माध्यम है।
मुख्यमंत्री साय ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के दल के साथ स्कूटी चलाकर लोगों को नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत प्रदेश के 12 नए मार्गों पर 12 नई बसों का शुभारंभ भी किया।
CG Viral News : नाचा कार्यक्रम में अश्लील डांस, रोजगार सहायक ने उड़ाए नोट, VIDEO वायरल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है और बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने आम नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
इस मौके पर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राहगीरों, पुलिस मितान, चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने में इन सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।


