Raipur Police Commissioner , रायपुर। रायपुर कमिश्नरेट के पहले पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद सिविल लाइन रायपुर स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों की पहली व्यापक समीक्षा बैठक ली। इस अहम बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सहित कमिश्नरेट रायपुर के सभी डिप्टी पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त डिप्टी पुलिस कमिश्नर, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
25 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातक क्रोध करने से बचें… पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल
पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रायपुर को सुरक्षित, अनुशासित और अपराध-मुक्त शहर बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, स्कूल-कॉलेजों और संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि आम नागरिकों को पुलिस की मौजूदगी का भरोसा मिल सके।
बैठक में अपराधों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने लंबित मामलों के त्वरित निराकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि संगीन अपराधों, महिला अपराध, चोरी, लूट, नकबजनी और साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। अपराधियों पर लगातार निगरानी रखने और उनके खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
रैली और धरना-प्रदर्शन को लेकर पुलिस कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस या धरना-प्रदर्शन के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी। बिना अनुमति के आयोजन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान किया जाएगा, लेकिन कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. शुक्ला ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि शहर में जाम की समस्या को कम करने, अवैध पार्किंग पर सख्ती और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही स्कूल समय और व्यस्त घंटों में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करने के निर्देश भी दिए गए।


