T20 World Cup 2026 , नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हलचल तेज हो गई है। बांग्लादेश की टीम पहले ही आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब खबरें हैं कि पाकिस्तान भी आईसीसी से चल रहे विवाद के चलते वर्ल्ड कप से हटने का बड़ा फैसला ले सकता है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर पाकिस्तान बाहर होता है तो उसकी जगह किस टीम को मौका मिलेगा और आईसीसी किस आधार पर यह फैसला लेगी?
Bangladesh Hindu Murder : ढाका से 50 किमी दूर हिंदू युवक की हत्या, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल
बांग्लादेश के बाहर होने से शुरू हुआ विवाद
आईसीसी द्वारा तय मानकों और कुछ प्रशासनिक कारणों के चलते बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो चुकी है। आईसीसी ने उसके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अन्य टीम के नाम पर भी अंतिम मुहर लगा दी है।
इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में नाराजगी देखने को मिली, खासकर पाकिस्तान की ओर से। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खुलकर बांग्लादेश का समर्थन किया और कहा कि अगर बांग्लादेश को बाहर किया जाता है तो पाकिस्तान भी अपने वर्ल्ड कप में खेलने के फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है।
पाकिस्तान क्यों कर सकता है वर्ल्ड कप से किनारा?
पाकिस्तान और आईसीसी के बीच कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद चल रहे हैं। इसमें टूर्नामेंट से जुड़ी व्यवस्थाएं, राजस्व शेयरिंग और कुछ कूटनीतिक पहलू भी शामिल बताए जा रहे हैं।
पाकिस्तान का मानना है कि आईसीसी ने बांग्लादेश के मामले में जल्दबाजी दिखाई और एशियाई क्रिकेट बोर्ड (ACC) से भी समुचित सलाह नहीं ली गई। इसी वजह से पाकिस्तान ने साफ संकेत दिया है कि अगर उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हट सकता है।


