अंबिकापुर। जिले में शराब तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तस्कर ब्लैक इनोवा कार पर ‘PRESS’ लिखकर अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे। आबकारी विभाग ने समय रहते कार्रवाई करते हुए 15 पेटी ‘GOA’ शराब जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार, तस्कर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से शराब की खेप ला रहे थे। शक से बचने और चेकिंग से निकलने के लिए उन्होंने लग्जरी इनोवा कार पर ‘PRESS’ लिखा हुआ था, ताकि किसी को संदेह न हो।
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी के दौरान कार से 15 पेटी गोवा ब्रांड की शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।
आबकारी विभाग ने मामले में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो नहीं है।
इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि ‘PRESS’ जैसे शब्दों का दुरुपयोग कर तस्कर कानून को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


