रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार रोहित सिंह तोमर आज स्वयं थाने पहुंचा, जहां पुलिस उससे विभिन्न मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है, इसी वजह से पुलिस उसे हिरासत में नहीं ले सकी है। हालांकि, जांच के दायरे में रखते हुए उससे पुराने मामलों से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।
साहित्य उत्सव से छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई पहचान….- छगन लोन्हारे उप संचालक (जनसंपर्क विभाग)
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पिछले वर्ष तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत कई थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, धमकी और अन्य संगीन अपराध शामिल बताए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपी से जुड़े सभी मामलों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।


