रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जबरदस्त बढ़त मिल रही है। राज्य के 10 में से 10 नगर निगमों में भाजपा आगे चल रही है, जबकि कई नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी भाजपा प्रत्याशी विजयी हो चुके हैं।
अडाणी मुद्दे पर मोदी ने अमेरिका में कहा- निजी मामला:2 राष्ट्राध्यक्ष ऐसे मुद्दों पर बात नहीं करते
भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारी, कांग्रेस में सन्नाटा
भाजपा की इस बड़ी जीत का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है। रायपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में 10 हजार लड्डू तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, 3 हजार गुलाब जामुन और एक हजार से अधिक बालूशाही भी बनाई गई है। कार्यकर्ता जीत के जश्न में झूमने की तैयारी में हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिलती दिख रही है। रायपुर में कांग्रेस के जिला कार्यालय में ताला लटका हुआ है और वहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।