प्रयागराज। Mahakumbh में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, जहां लाखों लोग रोजाना संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। आस्था से सराबोर श्रद्धालु किसी भी तरह प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच, बिहार के बक्सर जिले के 7 युवकों का एक अनोखा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे नाव से सफर कर महाकुंभ पहुंचे।
20,000 रुपये खर्च कर तय किया 550 किमी का सफर
बक्सर जिले के कमहरिया गांव के सात युवकों ने नाव से 550 किलोमीटर की यात्रा कर प्रयागराज तक पहुंचने का निर्णय लिया। इस यात्रा में उन्हें लगभग 20,000 रुपये का खर्च आया। उन्होंने नाव में दो इंजन लगाए थे, ताकि एक खराब होने की स्थिति में दूसरा इंजन काम आ सके।
यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए युवकों ने नाव पर ही खाने-पीने और सोने का इंतजाम किया था। उन्होंने अपने साथ 5 किलो वाला गैस सिलेंडर, चूल्हा, 20 लीटर पेट्रोल, सब्जी, चावल, आटा, रजाई और गद्दे रखे थे, जिससे यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो।
11 फरवरी को की थी यात्रा की शुरुआत
युवकों ने अपनी यात्रा 11 फरवरी को सुबह 10 बजे बक्सर जिले के कमहरिया गांव से शुरू की। वे बक्सर से जमनिया, गाजीपुर, वाराणसी होते हुए 12 फरवरी की रात करीब 1 बजे प्रयागराज पहुंचे। हालांकि, संगम से 5 किलोमीटर पहले नाव को रोकना पड़ा, क्योंकि आगे पीपा (पांटून) पुल थे, जिससे नाव आगे नहीं जा सकती थी।