रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में सुबह 6:45 बजे से वोटिंग जारी है। 11 बजे तक पुरुषों ने 27.32% और 27.84% महिलाओं ने वोट किया है। वोटिंग की औसत 27.68% है। इसी बीच सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में मारपीट की घटना हुई है।
मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून ने विनय गुप्ता को पीटा है। फर्जी वोटिंग के शक में मारपीट हुई है। इसके साथ ही रायपुर के आरंग के भैंसा मतदान केंद्र में बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब के भाई सौरभ के फोटो वाले पर्चे बांटे गए हैं। वोटिंग सेंटर में एक महिला मतदानकर्मी सौरभ के फोटो वाले पर्चे लेकर बैठी है।
मतदान केंद्र में महिला मतदानकर्मी की लापरवाही पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वेदराम मनहरे ने सवाल उठाए हैं। गुरु खुशवंत साहेब के भाई सौरभ के पक्ष में वोट डलवाने के आरोप लगाए हैं। वहीं कांकेर में 15 मिनट लेट से वोटिंग शुरू होने से मतदाता नाराज दिखे। अभनपुर के टीला में पंचायत चुनाव के लिए दूल्हा तेजराम चक्रधारी ने मतदान किया।