रायपुर : निगम आयुक्त विश्वदीप ने शुक्रवार को शहर निरीक्षण कर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा। कमिश्नर ने पुराना धरना स्थल, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय, एसएलआरएम सेंटर, सेकेण्डरी कलेक्शन पाइंट, डबरी तालाब, चिरौंजी तालाब, रोहिणीपुरम तालाब, लाखे नगर से रायपुरा चौक, सुन्दर नगर नाला, डंगनिया बाजार, अश्वनी नगर, सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय, डंगनिया सुलभ शौचालय, डंगनिया डंपिंग यार्ड सेकेण्डरी पाइंट, तरूण तालाब, संतोषी नगर से सेजबहार मार्ग वार्ड 59 क्षेत्र तुलसी नाला, गोकूल नगर, ट्रांसपोर्ट स्टेशन, शीतला तालाब, सरजूबांधा तालाब ओव्हर ब्रिज की सफाई देखी।
विष्वदीप ने अधिकारियों को नालो, तालाबों, शौचालयों की सफाई अच्छी तरह करवाने के निर्देष दिये। आयुक्त ने जोन 6 में आईएसबीटी परिसर में बैठक लेकर प्रगतिरत विकास कार्यो एवं निर्माण योजनाओं की जानकारी ली।