रायपुर : दानी गर्ल्स स्कूल-डिग्री गर्ल्स कॉलेज जाने के मार्ग में स्कूल कॉलेज के मुख्य द्वार से लगकर जारी चौपाटी निर्माण को तत्काल बंद करने और पुराने बकाया संपत्ति कर का ब्याज माफी किए जाने की घोषणा का पालन करने की मांग को लेकर सत्यमेव जयते फाउंडेशन के द्वारा महापौर मीनल चौबे को ज्ञापन दिया गया ।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि आज महापौर से मिलकर दानी गर्ल्स स्कूल के मुख्य द्वार से लगकर बन रही चौपाटी निर्माण को तत्काल बंद करने और वहां लगे कंटेनरों को हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया । महापौर ने कहा कि मैं स्वयं दानी स्कूल की छात्रा रही हूं, चौपाटी का विषय गंभीर है इस मामले में यथासंभव कार्रवाई करेंगे। डॉ अजीत डेग्वेकर के कहा कि दानी गर्ल्स स्कूल डिग्री गर्ल्स कॉलेज के द्वारा के समीप बन रही इस चौपाटी और रूफटॉप कैफे के कारण बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी। रूफटॉप कैफे में बैठे लोगों की पहुंच स्कूल के कक्षा के अंदर और छात्रावास के कमरों तक होगी इससे छात्राओं की निजी स्वतंत्रता भी प्रभावित होगी।
PM मोदी के दौरे को लेकर बिलासपुर में हाई अलर्ट, बांग्लादेशी युवक अरेस्ट