रायगढ़ : जिले में शादी का झांसा देकर युवक ने 4 सालों तक युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कमाने के लिए बाहर जाने के नाम पर उसे छोड़कर चला गया और शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने मामले की सूचना थाने में दी। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय युवती को सरगुजा जिले के ग्राम सीतापुर निवासी मनोज कुमार नागवंशी कॉल करके परेशान करता था। मनोज बार-बार फोन कर युवती को पसंद करने की बात कहते हुए शादी करूंगा कहता था।

रायपुर में HDFC बैंक का ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर गिरफ्तार

इसके बाद साल 2021 के अप्रैल में युवती के भाई की शादी थी। तभी वहां मनोज रात में पहुंच गया और युवती से पहली मुलाकात हुई। तब उसने बताया कि वही उसे फोन किया करता था। इस दौरान युवती भी उससे बात करने लगी, तब मनोज ने घर दिखाने की बात कही। युवती जब उसे घर दिखा रही थी, तो मौका पाकर मनोज जबरन उसे बाड़ी की ओर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। उसी रात शादी का वादाकर मनोज उसे अपने घर सीतापुर ले गया। जहां कुछ दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में बस में बैठाकर वापस घर भेज दिया।
