रायपुर : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। रायपुर की कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका के आधार पर कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान समेत कई बड़ी कंपनियों को रायपुर सेशन कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों के मामले में नोटिस जारी किया है।

CGMSC घोटाला : सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए पांचों आरोपी, EOW की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला…

शाहरुख सहित पांच अन्य लोगों को भ्रामक विज्ञापन करने और इसे प्रसारित करने के मामले में नोटिस जारीकर 29 मार्च को सुनवाई के लिए उपस्थित होने कहा है। व्यवहार न्यायाधीश प्रीति कुजूर की अदालत में 11 मार्च को फैजान खान द्वारा अपने अधिवक्ता विराट वर्मा के जरिये आवेदन लगाया है। इसमें बताया गया है कि शाहरुख खान भ्रामक विज्ञापन कर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं।

क्या होगा–इतने अल्प समय में नोटिस पर शाहरूख के आने की संभावना कम ही रहेगी। उनके बजाए खान के वकील आकर पक्ष रखेंगे। यहां बता दें कि याचिका लगाने वाले फैजान को मुंबई पुलिस शाहरूख को फोन पर धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।