रायपुर : पूर्व सीएम बघेल से छत्तीसगढ़ लिखने में गलती हो गई, जिस पर बीजेपी बोली – तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!, आगे ट्वीट में छग बीजेपी ने लिखा, ‘अड़हा आदमी परान घात’ पांच साल पूरा प्रदेश ला ठगेश,तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!


विनोद कुमार शुक्ल को बधाई देते बघेल ने किया ट्वीट – छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि, कथाकार एवं उपन्यासकार श्री विनोद कुमार शुक्ल जी को भारतीय साहित्य के सर्वोच्च पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा हम सभी छत्तीगढ़वासियों के लिए बेहद गर्व का पल है.

CG NEWS : शाहरुख खान आ सकते हैं रायपुर
विनोद शुक्ल जी को ज्ञानपीठ पुरस्कार हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप स्वस्थ रहें और सतत रचनाशील रहें.