रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़े फर्जी कॉल्स को लेकर छात्रों और अभिभावकों को सतर्क किया है। बीते वर्ष 2024 में कई फर्जी कॉलर्स ने परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर पैसों की मांग की थी, जिससे कई छात्र और उनके माता-पिता ठगी के शिकार हुए थे।

Raipur Crime News : पुलिसकर्मी के घर डेढ़ लाख की चोरी

CGBSE ने किया सचेत

CGBSE ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के फर्जी कॉल्स का बोर्ड परीक्षा से कोई संबंध नहीं है। छात्रों और अभिभावकों को ऐसे किसी भी कॉल पर भरोसा न करने और किसी भी तरह का लेन-देन न करने की सलाह दी गई है।
Eid 2025 : देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या करें?
फर्जी कॉल आने पर उसे तुरंत नजरअंदाज करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति को परीक्षा परिणाम बदलवाने के लिए पैसे न दें।
ऐसी किसी भी ठगी की घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें।