महासमुंद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 78 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत बसना के मनोज साहू, रमावती राय, दिग्विजय सिंह, प्रेमसागर दास, गिरधारी परमार, ग्राम हबेकांटा के समीर बेहरा, त्रिलोचन भोई, बरडीह के योगेश कुमार, कुड़ेकेल के रविन्द्र साव, पदरडीह के जयप्रकाश लोहा, बाराडोली की ज्योति जगत, सराईपाली के प्रमित साहू, संकरी के नरसिंग मांझी, छोटेडाभा के प्रकाश साव, खवासपाली के पुष्पेन्द्र प्रधान, सिंघनपुर की सिंधु कुमारी भोई, बंसुला के श्री त्रिदेव पटेल, श्री उपेन्द्र साय, चिमरकेल की अर्चना विश्वास, धनापाली के कमलध्वज पटेल, बरगांव के राजेश प्रधान, संकरी के मोहित पटेल, नौगड़ी के श्री मोहरसाय ओगरे, बिजराभांठा के श्री संतलाल नायक, कमलीदादर के श्री टिकेश्वर सिदार, अंकोछी के महेन्द्र प्रधान, गढ़फुलझर के हरजिंदर सिंह, कुरचुण्डी के श्री भोजकुमार साव, रसोड़ा के श्री बसंत कुमार बारिक, गढ़पटनी के श्री लाला अमरनाथ, बिटांगीपाली के श्री मुकुन्द साव, बरडीह के श्री रोहित प्रधान, गुढ़ियारी के रणजीत नायक एवं ग्राम सोनामुंदी के खोलबाहरा निराला शामिल हैं।

CG News : पुलिस अधिकारी के झांसे में आ गए सटोरिए, 2 लाख रिश्वत देकर भी गए जेल
वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, रामपरु के श्री यादराम रातड़े, सांकरा के श्री राकेश दास, श्री सोनु छाबड़ा, श्री विजय चौधरी, श्री विक्रम अग्रवाल, पिथौरा के श्री कमलेश डड़सेना, श्री सतप्रीत सलुजा, जतीन ठक्क्र, श्री कोमल मोहन्ती, श्री सचिन रोहिल्ला, किशनपुर के श्री सतीश प्रधान, श्री शोभाराम बरिहा, श्री जगतराम प्रधान, गोपालपुर के श्री मुकुन्द यादव, श्री तरूण सोनी, सुखीपाली के श्री कन्हैया प्रधान, श्री प्रेमशंकर प्रधान, पदुम बारिक, श्री सुधीर प्रधान, गिरना के श्री विनोद बारिक, गौरिया के श्री रसीक प्रधान, डोंगरीपाली के श्री प्रहल्लाद बुड़ेक, सलडीह के श्री विवेकानंद सतपथी, पिरदा के श्री शिशुपाल प्रधान, ताला के श्री बिरेन्द्र प्रधान, भीखापाली के श्री गोपाल गढ़तिया, तिलकपुर के श्री भरत चौधरी, जगदीशपुर के श्री मंजीत कन्हेर, लाखागढ़ के लक्ष्मीदीप निवासी, लावामौहा के श्री खेमसागर नायक, पिरदा के श्री ललित साहू, पथरला के श्री अजय प्रधान, जबलपुर के श्री श्यामलाल पटेल, भीखापाली के श्री रेशमलाल प्रधान, चनौरडीह के श्री ज्ञानेश साहू, सलडीह के श्री श्वेतराम प्रधान, ढोढरकसा के श्री संपत प्रधान, लाखागढ़ के श्री बालमुकुन्द साहू, अमलीडीह के श्री चमन सेन, जम्हर के श्री रामेश्वर दास, खुसरूपाली के श्री ओमप्रकाश दीवान, भिथिडीह के श्री परशुराम कन्नौजे एवं मुरलीधर यादव के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है।

स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।