रायपुर : 3 नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों को सीएम साय ने बधाई दी। और सीएम ने कहा, बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 03 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से लाल आतंक का खात्मा तय है।

Raipur News : रायपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के इंद्रावती क्षेत्र के तहत आने वाले जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इंद्रावती नदी क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।

हनुमान जयंती पर मुख्यमंत्री साय ने की पूजा-अर्चना, मांगा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद…
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह लगभग नौ बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।