जशपुर : एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल उर्फ गौतम सिंह (27 वर्ष) और पीड़िता की बड़ी मां (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता की बड़ी मां ने ही आरोपी को घर बुलाकर उसका परिचय कराया था और दुष्कर्म की घटनाओं में उसका समर्थन किया. दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

CG News : 3 नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों को सीएम साय ने दी बधाई
जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल 2025 को पीड़िता की बुआ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग भतीजी, जो उनकी बड़ी बहन की बेटी है, 7 अप्रैल को उनके घर आई थी. वह उदास और गुमसुम थी. पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि राहुल नाम के एक युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और दुष्कर्म किया. पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि उसकी बड़ी मां ने ही तीन-चार महीने पहले राहुल को घर बुलाकर उसका परिचय कराया था और कहा था कि वह एक अच्छा लड़का है और उससे उसकी शादी होगी.

Raipur News : रायपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 की रात करीब 11 बजे, जब वह अपने कमरे में सो रही थी और उसकी बड़ी मां बगल के कमरे में थी, तब राहुल अचानक उसके कमरे में घुस आया. उसने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के चिल्लाने के बावजूद उसकी बड़ी मां ने कोई मदद नहीं की. अगले दिन जब पीड़िता ने अपनी बड़ी मां को घटना के बारे में बताया, तो उन्होंने राहुल से शादी कराने का वादा कर किसी को कुछ न बताने की हिदायत दी. इसके बाद राहुल बार-बार पीड़िता के घर आता रहा और उसकी बड़ी मां के समर्थन में उसका शारीरिक शोषण करता रहा. मामले की शिकायत मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(2)(M), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 17 के तहत मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी राहुल उर्फ गौतम सिंह और उसका समर्थन करने वाली पीड़िता की बड़ी मां को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.