अनुराग सिंह देव ने अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल का पदभार माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं अन्य सम्माननीय विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में ग्रहण किया ।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव द्वारा आज दिनांक 12.04.2025 को अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल का पदभार ग्रहण किया जिसमें मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय, माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़, अरूण साव, माननीय उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़, माननीय आवास एवं पर्यावरण, वित्त मंत्री, ओ.पी. चौधरी, माननीय मंत्री राम विचार नेताम, माननीय सांसदों, माननीय विधायकों एवं निगम/मण्डल/आयोग के अध्यक्षगण, नगर निगम के माननीय महापौर, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही । पदभार कार्यक्रम में शामिल छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री एवं सम्माननीय अतिथियों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दीप प्रज्जवलन एवं आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के पदभार ग्रहण के अवसर पर अध्यक्ष अनुराग सिंह देव को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल प्रदेश के लोंगों की आवासीय आवश्यकता को पुरा करने के लिए कार्य कर रहा है। हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि स्वयं का एक आवास हो, सर पर छत हो। इसी परिकल्पना को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी को आवास देने हेतु घोषणा की गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत सवा साल में सरकार ने लगभग 14 लाख प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़ के लोंगों को प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि माननीय केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इसी माह छत्तीसगढ़ को 3.50 लाख प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी जावेगी।
माननीय आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष हेतु शुभकामनाएं दी गई एवं आभार व्यक्त किया गया । ओ.पी. चौधरी मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा आवास मंत्री का पदभार ग्रहण किया गया तो मण्डल की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। लम्बे समय से लगभग 600 करोड़ की सम्पति अविक्रित थी, हमने मंत्री परिषद से ओ.टी.एस. योजना स्वीकृत कराया गया एवं अपने हितग्राहियों को आवास के बेस मूल्य में 10 से 30 तक की छूट प्रदान करते हुए 01 माह में ही 102 करोड़ की सम्पति का विक्रय किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में गरीब एवं कमजोर वर्गों के लिए विशेष ध्यान रखते हुए गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराये जाने हेतु सरकार की कटिबद्धता से अवगत कराया गया ।
माननीय श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय श्री रामविचार नेताम, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मण्डल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव को अध्यक्ष गृह निर्माण मण्डल के पदभार ग्रहण पर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई।
अनुराग सिंह देव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा उनके पदभार एवं अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि आज प्रभु हनुमान जी की जयंती है। प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त प्रभु श्री हनुमान स्वयं बलबुद्धि एवं विवेक के दाता हैं एवं सेवा तथा समर्पण की सीख देते हैं। इसलिए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त करते हैं कि वे स्वयं एवं मण्डल की समस्त टीम मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी के सबको आवास के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना के विकास एवं जनकल्याण के कार्यों को करना हमारी हमेशा प्राथमिकता रही है। इसी कड़ी में हमने आज ही आवास निर्माण हेतु मण्डल की 670.00 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया है।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के आयुक्त कुन्दन कुमार द्वारा सभी उपस्थित माननीय अतिथियों का अभिनंदन किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल की आवासीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी आय वर्ग के लिए मिश्रित आवासीय योजना ‘‘अटल विहार योजना’’ फेस-2 के लिए मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में लगभग 2000 एकड़ भूमि चिन्हांकित की गई है, जिसमें प्रथम चरण में 5000 आवास निर्माण की योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय आवास मंत्री जी के निर्देशन में वन टाईम सेटलमेंट योजना लाई गई, जिसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला एवं एक माह में ही लगभग 102.00 करोड़ की मण्डल की रिक्त संपत्ति का विक्रय किया गया। मण्डल द्वारा निक्षेप कार्य के रुप में छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के कार्यालय भवन का निर्माण 2008-2011 में किया गया। यह भवन छत्तीसगढ़ का एकमात्र नेटप्लस एनर्जी बिल्डिंग है, जिसमें 80 प्रतिशत बिजली खपत कम है। इस भवन के आर्किटेक्ट डिजाईन एवं निर्माण के लिए दिनांक 11.04.2025 को निर्माण के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार सी.आई.डी.सी. अवार्ड ”विश्वकर्मा पुरस्कार“ से मण्डल को सम्मानित किया गया। आयुक्त द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अध्यक्ष अनुराग सिंह देव को पुरस्कार भेंट किया गया।
अध्यक्ष महोदय के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान ही छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिवार के 07 सदस्यों को मंच पर ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई । इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री जी के करकमलों से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के विभिन्न 08 आवासीय योजनाऐं लागत लगभग 670 करोड़ है, का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया।
राज्य शासन द्वारा रिडेव्हलपमेंट योजना हेतु हाउसिंग बोर्ड को भी एक नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। विभिन्न विभागों/निगम/मण्डल/ कम्पनी/बोर्ड के अधीन स्वामित्व की अनुपयोगी शासकीय भूमि के व्यवस्थित विकास हेतु हाउसिंग बोर्ड द्वारा लगभग 26 स्थानों में भूमि चिन्हांकित कर कार्य योजना तैयार की गई है। जिसकी लागत लगभग 2074.94 करोड़ से अवगत कराया गया।
अंत में माननीय अतिथियों को शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करने के उपरांत, श्री एच.के. जोशी, अपर आयुक्त द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।

