रायपुर : नवा रायपुर के तूता धरनास्थल में शनिवार की रात धरनारत महिला शिक्षिका को बिच्छू ने डंक मार दिया। शिक्षिका को तुरंत अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और फिर अंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

नवा रायपुर के तूता धरनास्थल में बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक पिछले चार महीने से धरना दे रहे हैं। इन्हीं में से एक महिला शिक्षिका प्रिया मंडावी को रात्रि करीब डेढ़ बजे बैस भवन में सोते समय विषैले बिच्छू ने डंक मार दिया। चीख-पुकार सुनकर बाकी साथी शिक्षकों ने 112 नंबर डॉयल कर एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास किया। आधा घंटा बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आया, तो साथी सहायक शिक्षक उन्हें मोटरसाइकिल में बिठाकर अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसके बाद उन्हें अंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। महिला शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है।

शिवा टेलीकॉम में खम्हारडीह पुलिस की रेड, 3 लाख कैश के साथ दो सटोरिया गिरफ्तार
बताया गया कि पहले भी धरना स्थल और विश्राम भवन में साँप, बिच्छू निकलते रहा है, जिससे लगातार जान का खतरा बना हुआ है।