रायपुर : तेंदूपत्ता बोनस घोटाला प्रकरण पर छापेमारी के बाद सुकमा सेे ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम लौट आई है। चर्चा है कि वनोपज समिति के प्रबंधकों के यहां छापे में घोटाले से जुड़े कुछ सुबूत मिले हैं। इससे परे छापे के खिलाफ मंगलवार को सुकमा बंद का आव्हान किया गया है।

माओवादियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किए 5 नग IED
करीब 6 करोड़ के तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले की पड़ताल चल रही है। ईओडब्ल्यू ने इस प्रकरण पर सुकमा, एर्राबोर, कोंटा के अलग-अलग 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईओडब्ल्यू -एसीबी की टीम ने पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के यहां भी छापे डाले थे। उनसे भी पूछताछ की।

“छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा: तेज गति से आ रही कार ने दो महिलाओं को मारी टक्कर”
सूत्रों के मुताबिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों के यहां छापे में घोटाले से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। कहा जा रहा है कि इससे स्थानीय लोगों और अफसरों की मिली भगत की पुष्टि हुई है। छापे के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम लौट आई है। खबर है कि अब जांच को आगे बढ़ाते हुए प्रकरण से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इससे परे पूर्व विधायक मनीष कुंजाम से जुड़े लोग खफा है और मंगलवार को सुकमा बंद का आव्हान किया गया है।