रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में नक्सल ऑपरेशन के मद्देनजर कुछ फैसला हो सकता है, जानकारी ये भी है कि मंत्रालय में गृहमंत्री विजय शर्मा से इस मसले पर CM साय भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं, कल यानि 1 मई को श्रम दिवस है, तो श्रमिकों के लिए भी कुछ घोषणाएं हो सकती हैं। वहीं चर्चा ये भी है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों को लेकर सरकार गाइडलाइन भी जारी कर सकती है।

दिल्ली में आज बैठकों का बुधवार, पाकिस्तान के ‘भाग्य’ पर फैसला लेगी नरेंद्र मोदी सरकार
सीएम साय बैठक के बाद सरकार के कुछ अहम योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, एक दिन पहले इंटेलिजेंस चीफ तपन डेका ने बैठक में नक्सल ऑपरेशन और पहलगाम अटैक के बाद प्रदेश के हालातों पर अफसरों से बातचीत की है। और राज्य की आंतरिक स्थिति पर भी लोकल इंटेलिजेंस अधिकारियों से जानकारी ली।
