भारत के स्टार चेस खिलाड़ी और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर के छठे राउंड में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को मात देते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस जीत के साथ अब डी गुकेश टूर्नामेंट में 10 अंक के साथ अपनी बढ़त भी बनाने में कामयाब हो गए हैं। डी गुकेश ने पहले दिन सुपर यूनाईटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के पहले तीन राउंड खत्म होने के बाद संयुक्त रूप से खुद को पहले नंबर पर बरकरार रखा हुआ था। डी गुकेश का चौथे राउंड में सामना उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हुआ और उसके बाद उन्होंने पांचवें राउंड में अमेरिका के ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को मात देने के साथ कार्लसन से अपनी भिड़ंत को पक्का किया था।

कार्लसन ने मुकाबले से पहले दिया था बड़ा बयान अब मिला जवाब
नार्वे के चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने डी गुकेश के साथ होने वाले इस मैच से पहले बयान दिया था कि वह इस मुकाबले को इस तरह से खेलेंगे जैसे उनका सामना किसी कमजोर खिलाड़ी से हो रहा है। अब मैग्नस को उनके इस बयान पर पछतावा जरूर हो रहा होगा। डी गुकेश ने रैपिड वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्लसन को मात दी, जिसमें ये दोनों के बीच तीन मैचों में से पहला मैच था। अब बाकी के 2 मुकाबला ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
मैग्नस को हराना हमेशा खास होता है
डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को मात देने के बाद अपनी खुशी भी जाहिर की जिसमें उन्होंने दिए अपने बयान में कहा कि कार्लसन को हराना हमेशा खास होता है। इस जीत से मेरा आत्मविश्वास और बढ़ेगा। शुरू से मेरी शुरुआत अच्छी नहीं थी मैंने काफी चीजें खराब की, हालांकि जीत के बाद मुझे अच्छा लग रहा है। वहीं डी गुकेश से हार के बाद मैग्नस कार्लसन ने कहा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया जिसका नतीजा उन्हें इस मुकाबले में भुगतना पड़ा। मेरे पास समय की कमी थी और सच में मैं इसे अच्छी तरह से संभालने में कामयाब नहीं हो सका। इस जीत का पूरा श्रेय गुकेश को जाता है उसने काफी अच्छा खेला और मौकों को भुनाया।
