रायपुर: राजधानी रायपुर में देर रात चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। निगरानी बदमाश राजा बैजड ने चाकूबाजी की है। मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा थाना क्षेत्र में निगरानी बदमाश राजा बैजड ने पुरानी रंजिश को लेकर मोना तेली पर चाकू से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि, मोना तेली बाबू GST का जन्मदिन मानकर घर जा रहा था। इसी दौरान राजा बैजड ने उसकी कार रुकवाई और उसपर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजा बैजड फरार हो गया है।
बता दें कि, राजा बैजड निगरानी बदमाश है और काफी दिनों से जेल में बंद था। राजा हाल ही में जेल से छूटा था और पुरानी रंजिश को लेकर मोना टोली को चाकू मार दिया। इस वारदात में मोना तेली गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस की टीम आरोपी राजा बैजड की तलाशी में जुट है है।
