पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। 32 साल की अभिनेत्री हुमैरा असगर अली अब इस दुनिया में नहीं रहीं। पुलिस को सड़ी-गली हालत में अभिनेत्री का शव मिला। पुलिस को शक है कि हुमैरी की मौत 2 हफ्ते पहले ही हो गई थी, लेकिन आस-पास रहने वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। हुमैरा पाकिस्तानी रियलिटी शो “तमाशा घर” और अपनी फिल्म “जलाईबी” के लिए मशहूर थीं। मालूम हो कि “तमाशा” बिग ब्रदर और बिग बॉस जैसा ही शो है।

पुलिस ने पाकिस्तानी मीडिया को दी जानकारी
हुमैरा असगर अली कराची के इत्तेहाद कमर्शियल स्थित एक फ्लैट में रहती थीं। इसी अपार्टमेंट में उनका शव भी मिला है। पुलिस ने मंगलवार यानी 8 जुलाई को हुमैरा की मौत की पुष्टि की। पुलिस के मुताबिक, अभिनेत्री का शव जब बरामद किया गया, वह काफी सड़ चुका था। डीआईजी सैयद असद रजा ने पाकिस्तानी मीडिया को हुमैरा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ताला तोड़कर अभिनेत्री के घर में दाखिल हुई। अंदर हुमैरा का शव सड़ी-गली हालत में मिला। माना जा रहा है कि अभिनेत्री की मौत करीब दो हफ्ते पहले ही हो गई थी।
हुमैरा की मौत की होगी जांच
हुमैरा की उम्र लगभग 30 से 35 साल बताई जा रही है। वह सात साल से कराची स्थित अपार्टमेंट में रह रही थीं। लाइफस्टाइल रिपोर्ट के अनुसार, हुमैरा की मौत स्वाभाविक मानी जा रही है और जांच अभी जारी है। हुमैरा के अपार्टमेंट से सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। अभिनेत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है, जो जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर की डॉ. सुमैय्या की देखरेख में किया गया। डॉक्टर ने मंगलवार को कहा, “शरीर लगभग सड़ने की अंतिम अवस्था में था।”

पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम
हुमैरा असगर अली की मौत के बाद पुलिस ने लोगों को अटकलों से बचने की सलाह दी है और कहा है कि उनकी मौत की जांच अभी जारी है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। दूसरी तरफ हुमैरा की मौत की खबर से पूरी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।