जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “इस हृदयविदारक घटना से मैं व्यथित हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि इस कठिन घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था और आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घायल के इलाज में कोई कमी न हो और सभी को तुरंत उचित उपचार उपलब्ध कराया जाए।

बलरामपुर में लुत्ती जलाशय का बड़ा हिस्सा टूटा, सात लोग बहे – तीन शव बरामद, चार की तलाश जारी