रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ होने के बाद, मुख्य आरोपी नव्या मलिक और इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों पर एमडीएमए (MDMA) जैसे खतरनाक ड्रग्स की तस्करी और सप्लाई का आरोप है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम जी को दी श्रद्धांजलि
पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनसे इस ड्रग्स रैकेट में शामिल कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन से वॉट्सऐप चैट्स मिले हैं, जिसके आधार पर लगभग 850 रईसजादों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है, जो इस सिंडिकेट से जुड़े थे। इस लिस्ट में बड़े उद्योगपतियों, कारोबारियों, सीए, और यहां तक कि राजनेताओं के बच्चों के नाम भी शामिल होने की आशंका है।

कौन हैं नव्या और विधि? पुलिस के मुताबिक, नव्या मलिक मुंबई की एक इंटीरियर डिजाइनर और मॉडल है, जो पार्टियों और नाइट क्लबों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। वहीं, विधि अग्रवाल ओडिशा की रहने वाली एक इवेंट मैनेजर है, जो रायपुर और गोवा में टेक्नो और नाइट पार्टियों का आयोजन करती थी। इन पार्टियों में महंगे टिकटों के जरिए रईसजादों को बुलाया जाता था और यहीं पर ड्रग्स की सप्लाई होती थी।
जांच में यह भी सामने आया है कि विधि अग्रवाल ड्रग्स खरीदने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार करती थी, जबकि नव्या मलिक मुंबई, दिल्ली और पंजाब से ड्रग्स मंगवाती थी। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस रैकेट के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैले हो सकते हैं।
अगली कार्रवाई की तैयारी नव्या और विधि के अलावा, पुलिस ने इस मामले में अन्य पैडलर अयान खान, सोहेल खान और जुनैद अख्तर को भी गिरफ्तार किया है। इन्हें पहले ही 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल, पुलिस अब उन फार्म हाउस और क्लब मालिकों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है, जहां ये ड्रग्स पार्टियां होती थीं।
इस मामले में पुलिस पर भी बड़े लोगों को बचाने के दबाव की खबरें आ रही हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे निष्पक्ष जांच कर रही हैं और इसमें शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के खुलासे से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है और आगे भी कई बड़े नामों का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।