गरियाबंद (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना की वजह बेहद चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसने खाने में बनी मछली में एक चींटी देख ली थी।

टी20 सीरीज: इंग्लैंड स्क्वॉड घोषित, एमएस धोनी के करीबी खिलाड़ी की हुई वापसी

यह घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरावन की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात आरोपी युवक भुवन सिंह ध्रुव (22) अपनी मां फूला बाई (55) के साथ घर पर था। फूला बाई ने रात के खाने में भुवन के लिए चावल और मछली बनाई थी। जब भुवन खाने बैठा, तो उसने मछली की सब्जी में एक चींटी देखी।
इस पर भुवन गुस्से में आ गया और अपनी मां पर चिल्लाने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि भुवन ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर और गर्दन पर गंभीर चोट लगने से फूला बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
लाश के पास बैठा रहा आरोपी हत्या के बाद भुवन सिंह ध्रुव शांत होकर अपनी मां की लाश के पास ही बैठा रहा। सुबह जब गांव के लोगों ने फूला बाई को मृत अवस्था में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भुवन सिंह ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि खाने में चींटी देखने से उसे इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी मां को मार डाला। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और दुख का माहौल है।