खैरागढ़. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात खैरागढ़ में झांकी देखने निकले एक ही परिवार पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो मासूम बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

रायपुर : मंत्री टंकराम वर्मा ने केदार कश्यप पर लगे आरोपों को कांग्रेस की साजिश बताया
हादसे में रिलेश और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी करिश्मा और दोनों बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि मृतकों की मौके पर ही सांस थम गई। टक्कर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।