जांजगीर। जिले के नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी विजय पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि इस घटना में शामिल नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।

कुटुंब न्यायालय में प्रधान आरक्षक और सिपाही के बीच जमकर मारपीट, थाने में भी हंगामा

पुलिस जांच में सामने आया कि व्यापारी के ही नाबालिग नौकर ने लूट की पूरी साजिश रची थी और वह इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला। खास बात यह है कि उसने व्यापारी के दुकान से निकलने की जानकारी अपने साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को इंस्टाग्राम मैसेज के जरिए दी थी। उसने मैसेज में केवल “सिंगल बेस्ट ऑफ लक” लिखकर इशारा किया था।

पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 44 हजार रुपये की लूट की रकम, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।