बीजापुर। बस्तर फाइटर के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महादेवघाट के पास हुई, जब जवान बाइक से आवापल्ली से बीजापुर की ओर आ रहा था।

जानकारी के अनुसार, बाइक और एक तेज रफ्तार कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जवान रामकृष्ण ककेम (ग्राम इलमिडी, कसारामपारा) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का सामने का हिस्सा और बाइक दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

मोहन भागवत का बयान – भारत ने कभी किसी देश पर नहीं किया हमला

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान का शव परिजनों को सौंप दिया गया।