रायगढ़: भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में जुटी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने रायगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager) को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने एक ग्रामीण से उसके घर के मौखिक बंटवारे को मंजूरी देने के लिए घूस की मांग की थी।

बाढ़ बना काल: नाले में बहे 7 मजदूर, मौके पर मची चीख-पुकार


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला तमनार थाना क्षेत्र के तिलाईपाली गांव का है। यहां के निवासी सौदागर गुप्ता ने बिलासपुर स्थित एसीबी कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में सौदागर गुप्ता ने बताया कि उनके घर का तीन हिस्सों में मौखिक रूप से बंटवारा हुआ है। वह खुद और उनके दो अन्य बेटे अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हैं। यह बंटवारा बिना किसी कानूनी दस्तावेज के हुआ है।
शिकायत के अनुसार, सौदागर गुप्ता को अपने घर के बंटवारे के संबंध में कुछ जरूरी कार्य थे, जिसके लिए उन्हें एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (DGM) से संपर्क करना पड़ा। इसी दौरान, उप महाप्रबंधक ने उनके काम को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की।
एसीबी ने रंगेहाथों पकड़ा
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने मामले की जांच शुरू की और एक जाल बिछाया। जैसे ही सौदागर गुप्ता ने उप महाप्रबंधक को रिश्वत दी, टीम ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह कार्रवाई दिखाती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं और किसी भी स्तर के अधिकारी को बख्शा नहीं जा रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है, जिसमें आरोपी अधिकारी के अन्य संभावित मामलों में संलिप्तता की भी पड़ताल की जाएगी।