धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शराब बेचने वाले मुख्य आरोपी सुरेंद्र उर्फ भोला टंडन और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर अवैध रूप से शराब बेचने और इस पूरी घटना में सहयोग करने का आरोप है।

PM मोदी का 75वां जन्मदिन: राहुल गांधी ने दी बधाई, BJP ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

पुलिस के अनुसार, 15 सितंबर 2025 को बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही निवासी सूरज यादव (30) और मनोज कश्यप (34) ने गाँव के ही शराब कोचिया सुरेंद्र उर्फ भोला टंडन से सुबह करीब 7 बजे शराब खरीदी थी। दोनों ने एक दुकान पर चखना लिया और वहीं बैठकर शराब का सेवन किया। शराब पीने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

दोनों युवकों को तुरंत सारंगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया था और उन्होंने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। पुलिस ने शराब कोचिया सुरेंद्र उर्फ भोला टंडन को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान पता चला कि उसका बड़ा भाई भी इस अवैध धंधे में उसका सहयोग करता था। इसके बाद पुलिस ने उसके भाई को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर अवैध शराब के कारोबार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।