रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इस मामले में EOW ने अब एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी निरंजन दास को हिरासत में ले लिया है। निरंजन दास पर आबकारी आयुक्त रहते हुए इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है।


सूत्रों के मुताबिक, ईओडब्ल्यू की टीम ने निरंजन दास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी विभाग में एक सिंडिकेट बनाकर अवैध शराब कारोबार को बढ़ावा दिया और सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। बताया जा रहा है कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ और दस्तावेजों की छानबीन के बाद निरंजन दास का नाम सामने आया था।

गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस घोटाले की जांच की है और अपनी चार्जशीट में कई अधिकारियों और राजनेताओं के नाम शामिल किए हैं। ईडी ने आरोप लगाया है कि निरंजन दास जैसे अधिकारियों ने पूर्व सरकार के कार्यकाल में एक सुनियोजित सिंडिकेट का हिस्सा बनकर अवैध कमाई की।
EOW इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही है और कई आबकारी अधिकारियों से भी पूछताछ कर चुकी है। निरंजन दास की हिरासत को इस मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है, जिससे घोटाले के अन्य पहलुओं और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल, ईओडब्ल्यू की पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की उम्मीद है।