CG/डोंगरगढ़। नवरात्र के पावन अवसर पर डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर के पास चंद्रगिरि चौक पर एक युवक ने अचानक पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया, जिसमें पुलिस जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना से पहले युवक गुरुद्वारा पार्किंग में विवाद कर रहा था। पार्किंग कर्मियों ने उसे समझाकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसने उनके साथ हाथापाई की कोशिश की। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिसकर्मी को सूचना दी।


पुलिस ने युवक को पेट्रोलिंग गाड़ी से थाने भेजा, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर वहीं पहुंचा और सामने मौजूद पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया। स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और युवक को काबू में कर लिया।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस ने उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं घायल पुलिस जवान का इलाज करवा लिया गया है और वह अब पूरी तरह स्वस्थ है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में सुरक्षा और सतर्कता बरतें और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के प्रति विशेष ध्यान दें।