जम्मू। लेह में बुधवार को हुई हिंसक झड़पों के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस घटना में चार नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हुए। इसके विरोध में कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने पूर्ण बंद का आह्वान किया, जिससे शुक्रवार को कारगिल में जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया।


शांति बहाली के प्रयास में लद्दाख प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। वहीं, पुलिस ने अब तक कांग्रेस काउंसलर समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है।

उपराज्यपाल ने पुलिस को निर्देश दिया है कि हिंसा फैलाने और भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।