रायगढ़/घरघोड़ा (छत्तीसगढ़)। घरघोड़ा नगर के अंबेडकर नगर इलाके में मंगलवार (या घटना की तिथि) की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ी दुर्घटना हो गई। इस वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज जारी है।

Karur stampede case: राजनीतिक रैलियों पर कोर्ट की नजर, करूर हादसे के बाद हाईवे रैली बैन

मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 4 निवासी संजय भारद्वाज (पिता: स्वर्गीय गंगाधर भारद्वाज, 30 वर्ष) अपने साथी अनिल उरांव (उम्र लगभग 24 वर्ष) के साथ घरघोड़ा नगर के पास स्थित एक तालाब की ओर गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों संभवतः मछली पकड़ने या घूमने गए थे, तभी अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी।

दोनों युवक सीधे इस बिजली की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने संजय भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से झुलसे अनिल उरांव का इलाज जारी है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस दर्दनाक घटना से अंबेडकर नगर और घरघोड़ा इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और तूफान के दौरान खुले स्थानों, खासकर तालाब या बड़े पेड़ों के नीचे जाने से बचें।