रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज (शनिवार) राजधानी रायपुर में धरने पर बैठेंगे। उनकी यह अनोखी राजनीतिक लड़ाई कोरबा जिले के कलेक्टर (अजीत बसंत) को तत्काल हटाने की मांग को लेकर है।

Bhaadi Village : भाड़ी गांव में डायरिया का प्रकोप: कलेक्टर ने दिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई के निर्देश

ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर पर हिटलरशाही, भ्रष्टाचार और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर कलेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।

कलेक्टर को नहीं हटाए जाने से नाराज़ कंवर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वह शुक्रवार को ही रायपुर पहुंच गए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री का यह धरना प्रशासनिक गलियारों और राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर सकता है, क्योंकि एक वरिष्ठ भाजपा नेता का अपनी ही सरकार के विरुद्ध इस तरह प्रदर्शन करना एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
कंवर ने चेतावनी दी है कि जब तक कलेक्टर को हटाया नहीं जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस हाई-प्रोफाइल धरने को देखते हुए रायपुर प्रशासन ने मुख्यमंत्री निवास के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।