Train Accident गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | 10 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन जा रही हमसफर एक्सप्रेस (22867) उस समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई जब वह हर्री और वेंकटनगर स्टेशनों के बीच अपलाइन पर पहुंची, जहां बिना किसी आधिकारिक अनुमति के ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा था।

Absconding history sheet : फरार हिस्ट्रीशीटर ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ रील बनाकर फैलाई दहशत

हादसा टला लेकिन लापरवाही उजागर
ट्रेन के इंजन ने मरम्मत के लिए लगाए गए जैक से टक्कर मार दी, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता के चलते समय रहते ब्रेक लगाई गई, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। घटना से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।

तालिबान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की आगवानी, भारत-अफगानिस्तान संबंधों पर नजर
अवैध कार्य में लिप्त मेट निलंबित, 9 मजदूर गिरफ्तार
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह अनधिकृत कार्य रेलवे कर्मचारी जवाहर लाल (मेट पदस्थ) की निगरानी में किया जा रहा था, जिसने बिना किसी आदेश के 9 मजदूरों को ट्रैक पर काम में लगा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 9 मजदूरों को हिरासत में लिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। मेट जवाहर लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।