Adin Rose Molestation case मुंबई | 15 अक्टूबर 2025| Bigg Boss 18 की चर्चित कंटेस्टेंट और मॉडल एडिन रोज के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। इस मामले की जानकारी खुद एडिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी, जिसमें उन्होंने घटना की पूरी आपबीती सुनाई। वीडियो में वे काफी भावुक नजर आईं और कहा – “मैंने पूरे कपड़े पहन रखे थे, फिर भी ये हुआ।”
Barmer Accident : ट्रेलर-स्कॉर्पियो भिड़ंत में 4 की मौत, एक की हालत नाजुक
पब्लिक प्लेस पर हुई घटना
एडिन के मुताबिक यह घटना एक पब्लिक इवेंट या सड़क पर हुई, जहां उन्होंने खुद को पूरी तरह ढका हुआ होने के बावजूद कुछ मनचलों की घूरने और छूने जैसी हरकतों का सामना किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं चाहे जैसे भी कपड़े पहनें, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी समाज की होती है, न कि उनके कपड़ों की।
Chaitanya Baghel Remanded: चैतन्य बघेल को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, दिवाली जेल में मनाएंगे
वीडियो में बोलीं – “अब चुप नहीं बैठूंगी”
एडिन ने अपने वीडियो में कहा:
“मुझे गुस्सा इस बात का नहीं है कि मेरे साथ ये हुआ, बल्कि इस बात का है कि ये हर दिन हजारों लड़कियों के साथ होता है और हम चुप रह जाते हैं। लेकिन अब नहीं। मैं आवाज उठाऊंगी।”


