नई दिल्ली। पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत विरोधी बयानबाजी की है। शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा के एबटाबाद स्थित पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी (PMA) काकुल में कैडेट्स की ग्रेजुएशन सेरेमनी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के छोटे से उकसावे पर भी पाकिस्तान “माकूल जवाब” देगा।

Naxalite surrender: सीएम साय की मौजूदगी में रूपेश ने छोड़ी हिंसा, अपनाया संविधान का रास्ता

मुनीर ने आगे कहा कि, “मैं भारत की मिलिट्री लीडरशिप को सलाह देता हूं और सावधान करता हूं कि न्यूक्लियराइज्ड माहौल में युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है।”

उनके इस बयान को विशेषज्ञ गीदड़भभकी करार दे रहे हैं और मानते हैं कि यह पाकिस्तान की आंतरिक राजनीतिक अस्थिरता और अंतरराष्ट्रीय दबाव को भटकाने की कोशिश है।