रायपुर, 28 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में संचालित Cultural Wellness Centre नामक स्पा सेंटर से पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। रविवार रात हुए लूटकांड की जांच के दौरान इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि इस स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्पा सेंटर में घुसकर करीब एक लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली थी। घटना के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
लूटकांड की जांच में चौंकाने वाला खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को स्पा में काम करने वाली कुछ लड़कियों के मोबाइल फोन से अश्लील चैट, ग्राहकों के साथ फोटो और होटल बुकिंग से जुड़ी जानकारियां मिलीं। स्पा के बाहर लगे बोर्ड पर लिखे मोबाइल नंबर को जब पुलिस ने जांचा, तो पाया गया कि वही नंबर व्हाट्सएप पर ग्राहकों से बातचीत के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
चैट हिस्ट्री में होटल बुकिंग और “स्पेशल पैकेज” के नाम पर यौन सेवाओं की डील्स का जिक्र मिला। पुलिस ने मौके से कई मोबाइल फोन, चैट स्क्रीनशॉट, डिजिटल डाटा और लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं।
स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ महिलाएं स्पा में काम करने के बहाने शहर के विभिन्न होटलों में ग्राहकों से संपर्क करती थीं। यह रैकेट रायपुर से बाहर अन्य जिलों तक फैला हुआ है।
न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, “मामले की जांच तेजी से जारी है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


